नयी दिल्ली 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) केन्द्र सरकार चालू वित्त वर्ष में 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्यों को केन्द्रीय अनुदान और सहायता के रूप में विभिन्न मदों में 1.79 लाख करोड़ रुपये की राशि देगी जिसमें से गत 6 दिसंबर 2023 तक 82744.15 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां कहा कि केन्द्र राज्य राजस्व हिस्सेदारी के तहत राजस्व घाटा को पूरा करने के लिए छह दिसंबर तक राज्यों को 34448.64 करोड़ रुपये दिये गये हैं। इसी तरह से शहरी स्थानीय निकाय अनुदान के रूप में 12180.19 करोड़ रुपये, ग्रामीण स्थानीय निकाय अनुदान के तौर पर 20222.88 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान में 2760.69 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं।