नयी दिल्ली 13 जून (कड़वा सत्य) प्रमुख उद्योग संगठन भारतीय उद्याेग परिसंघ (सीआईआई) ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है लेकिन इसके लिए अगली पीढ़ी के सुधारों को मिशन मोड में आगे बढ़ाने की जरूरत है।
सीआईआई के नव-निर्वाचित अध्यक्ष पुरी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह अनुमान जताते हुये कहा “ चालू वित्त वर्ष के दौरान विकास दर 8 प्रतिशत को छूने के लिए तैयार है, जो लगातार चौथे वर्ष 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है। यह विकास अनुमान अन्य अनुमानों से अधिक है लेकिन पिछले वर्षों का अनुभव यह है कि भारत ने शुरुआती अनुमानों से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।”