नयी दिल्ली 09 सितंबर (कड़वा सत्य) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी लगाये जाने तथा उसकी दरों को तर्कसंगत बनाने जाने पर विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए मंत्रियों के दो समूह (जीओएम) बनाये गये है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुयी 54वीं बैठक में ये निर्णय लिये गये। बैठक के बाद श्रीमती सीतारमण ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा “ 2 नए जीओएम (मंत्रियों का समूह) तय किए गए हैं। एक चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा पर है। यह बिहार के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दरों को तर्कसंगत बनाने वाला जीओएम होगा, लेकिन इस सीमित उद्देश्य के लिए नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। हमने उनसे कहा है कि वे इस मामले को देखेंगे और अक्टूबर 2024 के अंत तक एक रिपोर्ट लेकर आएंगे। नवंबर में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में जीओएम से आने वाली इस रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिये जायेंगे।