नयी दिल्ली, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) कला एवं साहित्य में उत्कृष्टता के लिए काम करने वाली संस्था संस्कार भारती ने प्रथम ‘भरत मुनि सम्मान’ मुंबई के चित्रकार विजय दशरथ आचरेकर एवं लोककला में सिंधुदुर्ग के गणपत सखाराम मसगे को प्रदान करने की आज घोषणा की।
दोनों कलाकारों को ये सम्मान बेंगलुरु में 03-04 फरवरी को अखिल भारतीय कलासाधक संगम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माेहन भागवत के हाथों प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात संत श्री श्री रविशंकर के आशीर्वचन भी होंगे।