तिराना (अल्बानिया) 28 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत के पहलवान चिराग चिक्कारा ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान के अब्दिमलिक कराचोव को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत ने इस चैंपियशिप में एक स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते है।
अल्बानिया के तिराना में रविवार को हुये मुकाबले में चिक्कारा ने नजदीकी मुकाबले में कराचोव को 4-3 से हराकर यह स्वर्ण पदक पदक हासिल किया। इस जीत के साथ वह अंडर-23 विश्व चैंपियन बनने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय पुरुष पहलवान बन गए हैं। वह अमन सहरावत और रीतिका हूडा के क्लब में शामिल हो गये।