नई दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली पर कड़े संघर्ष के बाद 21-15, 19-21, 21-16 से जीत हासिल कर योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 के दूसरे दौर में जगह बनायी।
पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन सुपर 1000 में उपविजेता रही दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने काफी तेज खेल दिखाया और और शुरुआती गेम आसानी से जीत लिया लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी दूसरे गेम में उनकी लय तोड़ने में कामयाब रहे और ब्रेक तक 11-5 की बढ़त ले ली।