पेरिस 10 मार्च (कड़वा सत्य) भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की शीर्ष बैडमिंटन जोड़ी ने फ्रेंच ओपन 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सियो सेउंग जे-कांग मिन ह्युक को हराकर फाइनल में पहुंच गयी है। वहीं लक्ष्य सेन एकल मुकाबला हारकर बाहर हो गये है।
शनिवार को खेले गये मुकाबले में विश्व की नंबर एक बैडमिंटन जोड़ी रैंकीरेड्डी और शेट्टी ने मौजूदा विश्व चैंपियन सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को 21-13, 21-16 स्कोर से हराकर सीजीन के अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई।