सैंटियागो, 05 फरवरी (कड़वा सत्य) चिली के तटीय क्षेत्र वालपराइसो के जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है।
चिली के उप गृह मंत्री मैनुअल मोनसाल्वे ने सोमवार को मीडिया से कहा, “ शुक्रवार को भड़की आग ने देखते ही देखते आसपास क्षेत्रों को अपने आगोश में ले लिया। जंगल में लगी आग से 112 लोग मारे गए हैं। इनमें से 32 शवों की पहचान की जा चुकी है और 38 शव परीक्षण किए गए हैं। मृतकों में से 10 शव उनके परिवारों को सौंपे जाने वाले हैं।”
वेदर स्पार्क ऑनलाइन सेवा के अनुसार चिली की राजधानी सैंटियागो का औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान पूरे जनवरी में 14 डिग्री सेल्सियस (57.2 फ़ारेनहाइट) से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने शनिवार को देश में पांच फरवरी से दो दिनों के शोक की घोषणा की। उन्होंने भीषण आग के कारण देश के वालपराइसो क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति की भी घोषणा की।
श्रद्धा डेस्क