वुहान, 20 अगस्त (कड़वा सत्य) चीन की एक अदालत ने चीनी फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी हुआंग सोंग को रिश्वत लेने के आरोप में सात साल की कैद की सजा सुनायी है।
चीन के हुबेई प्रांत में सोंगजी शहर के पीपुल्स कोर्ट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चीनी फुटबॉल एसोसिएशन के प्रतियोगिता विभाग के पूर्व निदेशक सोंग पर मंगलवार को 600,000 युआन (लगभग 84,122 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया और रिश्वत से प्राप्त अवैध लाभ को वसूल कर राज्य के खजाने में जमा कर दिया जायेगा।