बीजिंग, 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां की शीर्ष असेंबली नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के स्थायी समिति के निर्णय पर सिगांपुर, मेडागास्कर, अंगोला और पनामा में अपने नये राजदूत नियुक्त किये हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, श्री जिनपिंग ने सिंगापुर में सुन हैयान की जगह पर काओ झोंग-मिंग, मेडागास्कर में गुओ जियाओमी की जगह पर जी पिंग, अंगोला में गोंग ताओ की जगह पर झैंग बिन और पनामा में वेई कियांग की जगह पर जू ज़ुएयुआन को राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।