बीजिंग, 30 अप्रैल (कड़वा सत्य) चीन में मंगलवार को देश के कुछ हिस्सों में तूफान, ओलावृष्टि और भारी बारिश के आसार को देखते हुए गंभीर संक् क मौसम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सुबह से बुधवार सुबह तक हुनान, जियांग्शी, झेजियांग, फ़ुज़ियान, गुआंग्शी और गुआंगडोंग के कुछ हिस्सों में तूफान, आंधी और ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
केंद्र ने कहा कि जियांग्शी, फ़ुज़ियान और गुआंगडोंग के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होगी एवं प्रति घंटे 80 मिमी से अधिक वर्षा होगी। लोगों को बाहरी काम से परहेज करने की सलाह दी गई है, जबकि स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन बचाव प्रयासों के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।
केंद्र ने शहरी क्षेत्रों और कृषि भूमि में आवश्यक जल निकासी उपाय करने का भी सुझाव दिया।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ