वाशिंगटन, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) चीन ने ताइवान में होने वाले चुनावों के बाद अमेरिका के पूर्व अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को ताइवान की राजधानी ताइपे भेजने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कथित योजना का विरोध किया है।
चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने अपने बयान में कहा कि उनका देश अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम का विरोध करता है। उन्होंने कहा, “ताइवान चीन का अभिन्न अंग है। चीन ताइवान क्षेत्र के साथ अमेरिका के किसी भी प्रकार के आधिकारिक संपर्क का दृढ़ता से विरोध करता है।”
उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका से इस मुद्दे के समाधान के लिए एक-चीन सिद्धांत का पालन करने, ताइवान क्षेत्र के साथ आधिकारिक संपर्क समाप्त करने और ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ का समर्थन करने वाली अलगाववादी ताकतों को गलत संकेत भेजने से बचने और चुनावों में हस्तक्षेप करने से बचने सहित विभिन्न कदम उठाने का आग्रह करता है।
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा था कि श्री बाइडेन शनिवार को ताइवान में होने वाले चुनाव के बाद अमेरिका के अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ताइपे भेजने की योजना बना रहे हैं।
संतोष डेस्क
/ स्पूतनिक