नानजिंग, 24 फरवरी (कड़वा सत्य) पूर्वी चीन के जिआंग्सु प्रांत की राजधानी नानजिंग में शुक्रवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह लगभग 4:39 बजे, स्थानीय अग्निशमन विभाग को युहुताई जिले में एक आवासीय इमारत में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई।
बचावकर्मियों ने सुबह लगभग 6 बजे आग बुझाई और घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान दोपहर लगभग 2 बजे समाप्त हुआ। 44 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी, जहां बिजली का उपकरण रखा हुआ था। आगे की जांच चल रही है।
अभय