गुआंगहो, 03 मई (कड़वा सत्य) चीन के उप प्रधानमंत्री झांग गुओकिंग ने गुआंगडोंग प्रांत में एक एक्सप्रेसवे का हिस्सा ढह जाने के बाद बचाव और राहत कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ने पर जोर दिया है।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो सदस्य श्री झांग ने मीझोउ शहर में बुधवार को हुई घटना के बाद आपदा राहत कार्य के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये। उन्होंने घटनास्थल पर बचाव कार्यों को देखा और फिर घायलों की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए मेइझोऊ पीपुल्स अस्पताल गए।