शीज़ीयाजूआंग, 23 अक्टूबर (कड़वा सत्य) चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई में बुधवार तड़के एक कोयला खदान ढहने से छह खदान मजदूर फंस गये।
सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख कोयला खनन कंपनी कैलुआन (ग्रुप) लिमिटेड लायबिलिटी कॉरपोरेशन ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक बयान में कहा कि हेबेई में उसकी सहायक कंपनी कियान जियायिंग में आज तड़के करीब 04:37 बजे खान धंस गयी। इसमें छह श्रमिक फंस गये हैं।
फिलहाल, बचावकर्मी फंसे हुए श्रमिकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
,
कड़वा सत्य