हेफ़ेई, 11 मार्च (कड़वा सत्य) चीन के अनहुई प्रांत में सोमवार को एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट के बाद सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग फंसे गए।
बचावकर्मियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12:10 बजे हुआ। हादसे के समय हुआइहे एनर्जी की ज़ीकियाओ कोयला खदान में 24 खनिक काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 22 खनिक लौटने में कामयाब रहे, लेकिन गंभीर रूप से घायल आठ में से सात लोगों की मौत हो गई।
शेष दो लापता मजदूरों तक पहुंचने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है।
डेस्क
/डेस्क