बीजिंग, 23 अप्रैल (कड़वा सत्य) चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंग्डोंग के फोशान शहर में एक जहाज के पुल से टकराकर डूब जाने से चार लोग लापता हो गये।
स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना नदी में बाढ़ के प्रभाव के कारण जहाज के गलत संचालन की वजह से होने की आशंका है। जहाज में 4,900 टन से अधिक स्टील लदा हुआ था और यह सोमवार रात फूज़ौ, फुजियान प्रांत से गुआंग्डोंग के हेशान शहर की ओर जा रहा था। उसी दौरान, रात करीब 09:20 बजे जिउजियांग ब्रिज के एक खंभे से टकराकर फंस गया और बाद में लगभग 11:40 बजे डूब गया। इस पर 11 सदस्यीय चालक दल सवार था।