नयी दिल्ली 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि चीन से लगती सीमा पर मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत जारी रहेगी और भारतीय सैनिक वहां पूरी ताकत के साथ खड़े हैं लेकिन सैनिकों की वापसी और तनाव में कमी से ही आगे का मार्ग प्रशस्त होगा।
श्री सिंह ने यहां सेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तरी सीमा पर स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक सीमा पर मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए चल रही बातचीत जारी रहेगी और सैनिकों की वापसी और तनाव में कमी ही आगे का रास्ता है। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए संगठन ने पश्चिमी और उत्तरी दोनों सीमाओं पर सड़क संचार में काफी सुधार किया है।