नयी दिल्ली, 30 जुलाई (कड़वा सत्य) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि चीन कंपनियों के भारत में प्रत्य विदेशी निवेश (एफडीआई) के प्रस्तावों प्रति में भारत अपने दृष्टोण में कोई पुनर्विचार नहीं कर रहा है।
श्री गोयल ने बजट से पहले संसद में प्रस्तुत किए गए वर्ष 2023-24 के आर्थिक सर्वेक्षण में चीन से एफडीआई के समर्थन की सिफारिश के संदर्भ में कहा कि आर्थिक सर्वे एक ऐसी रिपोर्ट है जिसमें हर बार कुछ कुछ नए विचार सुझाए गए होते हैं और वे (सर्व के लेखक) आपनी खुद की सोच को उसमें प्रस्तुत करते हैं।