नयी दिल्ली, 21 मार्च (कड़वा सत्य) उच्चतम न्यायालय को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को बताया कि उसने चुनावी बाँड से संबंधी अल्फ़ान्यूमेरिक संख्या सहित सभी विवरण चुनाव आयोग को उपलब्ध करा दिए हैं।
शीर्ष अदालत के समक्ष एक हलफनामा दाखिल करके एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने कहा है कि बैंक ने चुनाव आयोग को चुनावी बाँड के सभी विवरण सौंप दिए हैं।
हालाँकि, हलफनामे में कहा गया है, “राजनीतिक दलों के संपूर्ण बैंक खाता नंबर और केवाईसी विवरण सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं, क्योंकि इससे उन खातों की सुरक्षा (साइबर सुरक्षा) से समझौता हो सकता है। इसी प्रकार खरीदारों के केवाईसी विवरण भी सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं।”
हलफनामे में कहा गया है कि एसबीआई अब बाँड के खरीदार का नाम, बाँड का मूल्यवर्ग और विशिष्ट संख्या, बाँड भुनाने वाली पार्टी का नाम और उनके बैंक खाते के अंतिम चार अंक, भुनाए गए बाँड का मूल्य और संख्या की जानकारी का खुलासा किया है।
हलफनामे में कहा गया है कि एसबीआई ने अब सभी विवरणों का खुलासा कर दिया है। शीर्ष अदालत के 15 फरवरी 2024 के फैसले और 18 मार्च 2024 के आदेशों में निहित निर्देशों के संदर्भ में कोई भी विवरण (पूर्ण खाता संख्या और केवाईसी विवरण के अलावा) नहीं बचा, जो चुनाव आयोग को नहीं दिया गया है।
,
कड़वा सत्य