नयी दिल्ली 12 जून (कड़वा सत्य) वायु सेना के विमान और हेलीकॉप्टर युद्ध में विभिन्न अभियान चलाने के साथ साथ शांतिकाल में भी राष्ट्र निर्माण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण अभियानों को अंजाम देते हैं और इसी कड़ी में हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में इन विमानों ने एक हजार घंटे के दौरान 1750 से अधिक उडान भरी।
वायु सेना ने बुधवार को बताया कि उसके एमआई-17 वेरिएंट, हल्के उपयोगी हेलीकॉप्टर (चेतक) और स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव तथा मालवाहक विमानों ने चुनावकर्मियों से लेकर चुनावी सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए एक हजार घंटे तक 1750 से अधिक उडान भरी।