नयी दिल्ली 28 जनवरी (कड़वा सत्य) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान को लेकर शिकायत की जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को जहर मिलाने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मांग की कि श्री केजरीवाल के द्वारा फैलाई अफवाह के खिलाफ जांच करें, यदि यह गलत साबित होती है तो चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो और यदि जहर मिलाया पाया गया तो हरियाणा सरकार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में कानूनी और मानवाधिकार विभाग के अधिवक्ता सुनील कुमार, बूथ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश गर्ग, सलाहकार साजिद चौधरी, सज्जाद हुसैन और सलाह किलित अरोड़ा मौजूद थे।
उधर कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिठाला विधानसभा प्रत्याशी सुशांत मिश्रा पर प्रशासन द्वारा हमले और उत्पीड़न के बारे में भी शिकायत की।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपने कश्मीरी गेट कार्यालय में रिठाला विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार के उत्पीड़न और लोगों को नियंत्रित करने को लेकर शिकायत की।
संतोष ,
कड़वा सत्य