नयी दिल्ली, 20 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत के चुनाव आयोग की मेजबानी में विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों का दो दिन का सम्मेलन राजधानी में गुुरुवार को शुरू होगा। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार करेंगे।
आयोग की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्मेलन का शीर्षक है- “ वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति, चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख।” वर्ष 2024 लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक असाधारण वर्ष रहा जबकि जब कि दुनिया की लगभग आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 से अधिक देशों में चुनाव कराए गए जिसमें भारत में लोक सभा का आम चुनाव भी जो दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव है।