नयी दिल्ली, 09 मई (कड़वा सत्य) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष निवास गोयल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की तानाशाही को हराने का आह्वान करते हुए कहा कि हर चुनाव में भाजपा के नेता झूठे वादे करते हैं और जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हो जाते हैं।
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सदस्यों के साथ जन संवाद किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष निवास गोयल ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा के नेता झूठे वादे करते हैं और जीतने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हो जाते हैं। इसलिए भाजपा को हर चुनाव में अपना उम्मीदवार बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके विपरीत, आम आदमी पार्टी ने हमेशा जनता की भलाई को पहली प्राथमिकता दी है।