जम्मू, 17 सितंबर (कड़वा सत्य) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी माधव ने मंगलवार को कहा कि यह “ऐतिहासिक चुनाव” एक समृद्ध, शांतिपूर्ण और जीवंत जम्मू-कश्मीर का मार्ग प्रशस्त करने जा रहा है।
सीमावर्ती आरएस पुरा सेक्टर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए श्री माधव ने कहा कि भाजपा के दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और नेतृत्व ने इस क्षेत्र को भयानक आतंकवाद से शांति और स्थिरता में बदल दिया है।
उन्होंने कहा, “370 अनुच्छेद के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर के लोगों का भाग्य बदल गया है और 1947 में पश्चिमी पाकिस्तान से पलायन करने वाले शरणार्थियों के खिलाफ सात दशक का भेदभाव समाप्त हो गया है।