नयी दिल्ली 27 अप्रैल (कड़वा सत्य) स्थानीय स्तर पर आवक सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों और दाल दलहन की कीमतों में घटबढ़ दर्ज की गयी जबकि अनाज और मीठे के बाजार में टिकाव देखा गया।
तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रूख रहा। सरसों तेल 367 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 480 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 266 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि मूंगफली तेल 293 रुपये प्रति क्विंटल और मुखी तेल 294 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। पाम आयल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।













