नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (कड़वा सत्य) भारत में निर्यात संघो के शीर्ष निकाय फियो ने सोमवार को कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भार के वस्तु एवं सेवा निर्यात में 2023-24 के दौरान कुल मिला कर जो वृद्धि दिखी है वह देश की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति दर्शाती है।
पर फियो ने निर्यात कारोबार की मजबूती बनाए रखने के लिए पश्चिम एशिया के तनाव के बीच समुद्री खेप की बीमा सुविधा और जहाजों के किराए में वृद्ध को तर्कसंगत रखने की जरूतर पर बल दिया है।