लखनऊ 18 अप्रैल (कड़वा सत्य) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।
टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 34वें मुकाबले के लिये नवाब नगरी में इकाना स्टेडियम की पिच पूरी तरह तैयार है। केएल राहुल की टीम के बल्लेबाज पिछले दो मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्हे अपने ही मैदान में पंजाब किंग्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कल का मैच लखनऊ के लिये काफी अहम साबित होगा जब उनका सामना आईपीएल की सबसे मजबूत समझी जाने वाली चेन्नई की टीम से है। चेन्नई के हौसले मुंबई इंडियंस (एमआई) को उनके घर में हरा कर बुलंद हैं।