चेन्नई, 22 सितंबर (कड़वा सत्य) भारत ने अगले सप्ताह कानपुर में बंगलादेश के साथ होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए चेन्नई टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को उतरने का फैसला किया है।
रविवार को चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत को 280 रन से मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये चेन्नई टेस्ट जीतने वाली टीम को बरकरार रखने की घोषणा की है। भारत ने आज मिली जीत के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।