चेन्नई 22 मार्च (कड़वा सत्य) रचिन रविंद्र की 37 रन, शिवम दुबे 38 रन और रवींद्र जडेजा 25 रनों की आतिशी पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले विकेट के लिय 38 रन जोड़े। चौथे ओवर में यश दयाल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन पर आउट कर सीएसके को पहला झटका दिया। सातवें ओवर में रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने आर पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 15 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन जोड़े। अजिंक्य रहाणे 11वें ओवर में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 19 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 27रनों की पारी खेली। डैरिल मिचेल ने 18 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाये। इसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और पांच रनों से अधिक की साझेदारी करते हुए अपनी टीम 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। शिवम दुबे ने 28 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 17 गेदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये।