धर्मशाला, 04 मई (कड़वा सत्य) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले आईपीएल टी-टवेंटी मैच के दौरान पांच तथा नौ मई के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार मई को बारिश के आसार जताये हैं। ऐसे में प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
पंजाब किग्स 11 और चेन्नई सुपर किग्स के बीच पांच मई को ही आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है। जिसके चलते इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। हालांकि नौ मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले में मौसम के साफ बना रहने कर सभावना है।