नयी दिल्ली 12 फरवरी (कड़वा सत्य) वाटिका एफसी ने दो गोलों से पिछड़ने के बाद चैंपियनों की तरह खेलते हुए रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 4 – 2 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए।
सोमवार को यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेलते हुए गत विजेता टीम की शुरुआत हैरान करने वाली रही। रेलीगेशन से बचने के लिए जूझती रेंजर्स ने रोबिन दास द्वारा जमाए दो गोलों से बढ़त बनाई। मध्यांतर तक पियूष भंडारी ने एक गोल उतार फैंका लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह वाटिका का रहा और नितेश शर्मा, गुरजिंदर कुमार और प्लेयर ऑफ द मैच निखिल गहलोत के शानदार गोलों से वाटिका ने महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए।