रावलपिंडी 05 अक्टूबर (कड़वा सत्य) इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मांसपेशियों की चोट से उबर नहीं पाये है इस कारण वह पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स करीब ढाई साल बाद घर से बाहर टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। वोक्स ने आखिरी बार एशिया में 2016 में कोई टेस्ट खेला था। साथ ही साथ ब्राइडन कार्स का भी टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करेंगेे है। कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर ऑली पोप के कंधों पर ही होगा। पोप लगातार चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान होंगे। हाल ही में श्रीलंका के साथ हुई घरेलू श्रृंखला में पोप की कप्तानी में इंग्लैंड को 2-1 से जीत दर्ज की थी।