मुबंई 23 दिसंबर (कड़वा सत्य) उंगली में चोट के कारण सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृखंला से बाहर कर दिया गया है वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु हो रहे चार दिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे।
बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने शनिवार को जारी बयान में कहा “ गकेबरहा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय गायकवाड़ की दाहिनी अनामिका उंगली में चोट लग गई थी। उनका स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद, बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें शेष दौरे से बाहर कर दिया है। वह अपनी चोट के इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। भारतीय टीम में उनके स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है।”