सिडनी 05 फरवरी (कड़वा सत्य) वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट श्रृंखला के अंतिम मैच से बाहर हो गये है। उनकी जगह टीम में मैकडरमॉट को बुलाया गया है।
शॉर्ट को रविवार को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी जिसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। शनिवार को तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में क्वींसलैंड के लिए नाबाद 146 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मैकडरमॉट सोमवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।