नयी दिल्ली, 21 जून (कड़वा सत्य) भारतीय स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू का मानना है कि स्वयं को चोट से दूर रखते हुए तकनीकी बारीकियों में सुधार से पेरिस ओलंपिक में सफलता मिलेगी।
पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में एक विशेष बातचीत मीराबाई चानू ने यह बात कही। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई ने कहा कि चोट के कारण सबसे अच्छी तैयारी भी विफल हो सकती है, लेकिन मैं मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। उन्होंने कहा कि इस बार 49 किलोग् वर्ग में प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन होने वाली है। उन्होंने कहा कि स्पर्धा में मैं कम से कम 90 किलोग् वजन उठाने का प्रयास करुंगी। पेरिस 2024 मीराबाई चानू का तीसरा ओलंपिक होगा।