नयी दिल्ली 14 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी खरीफ सीजन के लिए खाद, बीज और कीटनाशकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री चौहान ने शुक्रवार को यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ खरीफ सीजन 2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि फसलों के लिए सामग्रियों का समय पर वितरण और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी तरह की बाधा से बुआई में देरी होती है, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है, तो इसे हर कीमत पर टाला जाना चाहिए।