हैदराबाद 12 अक्टूबर (कड़वा सत्य) संजू सैमसन (111) और सूर्य कुमार यादव (75) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शनिवार को यहां तीसरे टी20 मैच को एकतरफा अंदाज में 133 रन से जीत कर बांग्लादेश का सीरीज में सफाया कर दिया।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश सात विकेट पर 164 रन ही बना सका। इसके साथ ही भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ श्रृखंला 3-0 से जीत ली है। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारत ने क्लीन स्वीप किया था।