नयी दिल्ली 18 मई (कड़वा सत्य) लोक सभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली सहित आठ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर 25 मई को होने वाले चुनाव के लिये 889 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण के चुनाव के लिये सात राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश के 57 संसदीय क्षेत्रों में कुल 1978 नामांकन दाखिल किये गये थे, इन सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई थी। नामाकंन पत्रों की जांच के बाद इन सीटों पर 900 उम्मीदवार रह गये थे। इनमें 11 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिये थे। राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में चुनाव लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 889 रह गयी।