नयी दिल्ली, 25 मई (कड़वा सत्य) लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को औसतन 58.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक हुआ। हालांकि जो मतदाता कतार में लग गये थे, उन्हें मतदान का अवसर दिया जायेगा।
पश्चिम बंगाल में मतदान की गति सबसे तेज चल रही है। वहां निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों के अनुसार वहां आठ सीटों पर कुल 78.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 51.97 प्रतिशत वोट डाले गये।
सुबह से ही कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गयीं।
पश्चिम बंगाल के कुछ मतदान केन्द्रों और जम्मू-कश्मीर में पुंज क्षेत्र में एकआध स्थान पर कुछ गुटों के बीच हल्की झड़प की घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं को गर्मी से राहत के लिये मतदान केन्द्रों पर शामियानों और पेयजल आदि की सुविधायें प्रदान करायी हैं।
छठे चरण में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान इस प्रकार रहा…..
राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश….मतदान प्रतिशत
बिहार ………………………..53.19
हरियाणा………………………58.24
जम्मू-कश्मीर…………………51.97
झारखंड ………………………62.66
दिल्ली…………………………54.37
ओडिशा……………………….59.92
उत्तर प्रदेश……………………54.03
पश्चिम बंगाल…………………78.19
चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और 54.37 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
राजधानी की उत्तर-पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ, नयी दिल्ली संसदीय सीट में सबसे कम 51.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चांदनी चौक में 53.27 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 54.37, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 53.81 प्रतिशत, दक्षिण दिल्ली में 52.83 प्रतिशत और पश्चिम दिल्ली में 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान में 42 सीटों पर शाम पांच बजे तक 60.07
प्रतिशत मतदान हुआ था। देवगढ़ जिले में 67.00 प्रतिशत और कटक जिले में 53.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अंगुल में 65.19, ढेंकनाल में 58.69, क्योंझर में 62.59, खुर्दा में 54.35, मयूरभंज में 61.38, नयागढ़ में 61.08, पुरी में 61.96 और संभलपुर में 70.98 प्रतिशत मतदान हुआ था।
.श्रवण
कड़वा सत्य