नयी दिल्ली 06 अगस्त (कड़वा सत्य ) छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को यहां केंद्रीय वन-पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की और राज्य में वन संरक्षण, पर्यावरण सुधार तथा वन्य जीवों की रक्षा पर चर्चा की ।
श्री कश्यप ने केंद्रीय मंत्री को राज्य के वन प्रबंधन, वृक्षारोपण अभियानों और पर्यावरणीय सुधारों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए उठाए गए कदमों और वन भूमि की रक्षा पर ध्यान केंद्रित किया।