नयी दिल्ली 01 फरवरी (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को यहां केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और प्रदेश के सभी जिलों में नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की।
श्री अग्रवाल ने श्री प्रधान को बताया कि केंद्र की योजनाएँ समग्र शिक्षा, पीएम श्री योजना तथा मध्याह्न भोजन जैसी योजनाओं में केंद्र-राज्य की हिस्सेदारी 40:60 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से बजट के विभिन्न उपमदों के लिए निर्धारित दर में वृद्धि नहीं किए जाने से राज्य सरकार को दिक्कतें आ रही हैं।