नयी दिल्ली 29 जलाई (कड़वा सत्य) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने सोमवार को कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों को शीघ्र ही आवास मिलेगा।
श्री साय ने यहां कृषि भवन में कृषि एवं ग् ीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान उनसे छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और प्रधानमंत्री ग् सड़क योजना जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15.18 लाख पात्र परिवारों के आवास का मुद्दा भी रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है।