वाशिंगटन, 01 फरवरी (कड़वा सत्य) अमेरिकी के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को छह लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने पुष्टि की है कि फिलाडेल्फिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में छह लोग सवार थे। इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त विमान में दो लोगों के सवार होने की बात कही गयी थी।
एफएए ने कहा, “शुक्रवार, 31 जनवरी को पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से प्रस्थान करने के बाद एक लियरजेट 55 स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 6:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में छह लोग सवार थे।”
इससे पहले, एफएए ने विमान में छह लोगों के सवार होने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा था कि विमान में दो लोग सवार थे।
सैनी,
कड़वा सत्य स्पूतनिक