नयी दिल्ली 01 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि किसानों की छोटी – छोटी समस्याओं का समाधान करने से उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है।
श्री चौहान ने यहां अपने साप्ताहिक कार्यक्रम में किसानों से मुलाकात करते हुए कहा कि कीटनाशक, बीज और बिजली आदि की उपलब्धता पर चर्चा की गयी। वह प्रत्येक मंगलवार को किसान और किसान संगठनों के साथ बैठक करते हैं और उनकी कठिनाइयों से अवगत होते हैं। उन्होंने आज भारतीय किसान यूनियन संगठन (स्वतंत्र) से मुलाकात की।