नयी दिल्ली 27 जून (कड़वा सत्य) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन मांझी ने आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत बनाने में छोटे उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि ग् ीण क्षेत्रों और दूरदराज के इलाकों में समावेशी और केंद्रित प्रयास को गहरा और व्यापक बनाने की आवश्यकता है।
श्री मांझी ने यहां अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम ‘उद्यमी भारत’ को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में छोटे उद्योग एक महत्वपूर्ण शक्ति होंगे। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते औद्योगिक परिदृश्य में छोटे उद्योगों को डिजिटल और तकनीकी समाधान अपनाने के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है।