नयी दिल्ली 29 जनवरी (कड़वा सत्य) देश में गैर – कार्पोरेट क्षेत्र – छोटे कारोबारियों की संख्या 6.50 करोड़ से बढ़कर 7.34 करोड़ हो गयी है।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी “ असंगठित क्षेत्र उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई) 2023-24 में कहा गया है कि गैर – कार्पोरेट क्षेत्र – छोटे कारोबार क्षेत्र में प्रतिष्ठानों की कुल संख्या वर्ष 2022-23 में 6.50 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023-24 में 7.34 करोड़ हो गई है जो 12.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।