नयी दिल्ली, 17 जनवरी (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि दिल्ली में इस बार फिर झाड़ू चलेगी और यहां की जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है।
आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सिंह ने आज विकासपुरी, द्वारका और मटियाला विधानसभा में ‘आप’ प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में इस बार फिर झाड़ू चलेगी। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपए दिया जाएगा और नी योजना लागू करके 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त कराया जाएगा।