नयी दिल्ली 09 मई (कड़वा सत्य) तीनों सेनाओं के एकीकरण की पहल के संबंध में दो दिन का ‘चिंतन शिविर’ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां शुरू होगा।
शिविर के आयोजन से पहले बुधवार को तीनों सेनाओं से संबंधित विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों ने सेनाओं के एकीकरण से संबंधित योजनाओं , विषयों और विचारों पर चर्चा की।
चिंतन शिविर में जनरल चौहान की अध्यक्षता में सभी स्टाफ समितियों और उप समितियों के सदस्य तथा शीर्ष अधिकारी तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढाने एवं एकीकरण के बारे में विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
सशस्त्र सेनाओं के थियेटराइजेशन को ध्यान में रखते हुए सेनाएं एक दूसरे के साथ तालमेल बढाने तथा एकीकरण को अमलीजामा पहनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं।
सैनी
कड़वा सत्य