नयी दिल्ली 15 फरवरी (कड़वा सत्य) देश से इस वर्ष जनवरी में पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग सामान, लौह अयस्क, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स समेत वस्तुओं का निर्यात इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 35.80 अरब डॉलर के मुकाबले 3.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 36.92 अरब डॉलर हो गया।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में देश ने 54.41 अरब डॉलर के वस्तुओं का आयात किया, जो जनवरी 2023 के 52.83 अरब डॉलर से 2.9 प्रतिशत अधिक है।